ये महेकी महेकी सी दिलकश आवाज Hindi Kavita By Naresh K. Dodia
![]() |
ये महेकी महेकी सी दिलकश आवाज Hindi Kavita By Naresh K. Dodia तेरी नर्म मुलायम बाहे |
तेरी मखमली सी पनाह
तेरी शरबती आंखे
ये गौर लचिला बदन
युं तेरा बच्चो जैसा मुस्कुराना
क्युं मुझे गुस्ताखिया करने पर मजबूर करता है
तेरी पनाह मे
चाहते है…
राहते है…
शुकुन है
मै सोचता हुं…
तुझ मे क्यां कयां नही है
ये कहकशा सी दिलकश आवाज
जब भी फोन पें दो मिनिट कां वक्त है बोलकर
घंटो भर मुझ से बाते करती है तो
लगता है कोइ परिंदा तरन्नुम में
अपने साथी को आवाझ दे रहा है
बस यही तेरा हुन्नर तुजे मशहुर करता है
जब भी लिखने को दिल करता है
तेरा ख्याल अपने आप दिल ओ दिमाग पे आ जाता है
फिर तो क्यां…
तेरे ख्यालो के समंदर मे डुब के
मेरी शेर शायरी को सजाने के लिए
एक से एक चमकीले
अलफाजो के मोतीओ को ढुंढकर लाता हुं
बस तेरा सामने होना या
नजरो से दूर रहेना
सिर्फ तेरा अहेसास ही
मुझे तेरे नशे मे मुजे मशरूफ रखता है
और”महोतरमा” तेर नाम से मेरा नाम जुडना
मुझे मशहुर करता है
(नरेश के.डॉडीया)
Labels:
Hindi Kavita
No comments:
Post a Comment