मे उन को छोडकर भी गुमसुदा हो ना शका Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
| मे उन को छोडकर भी गुमसुदा हो ना शका Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
खुदा हो कर भी वो मेरा खुदा हो ना शका
तरीक़े इश्क के शायद उसे मालुम नही
जुदा होकर भी वो मुझ से जुदा हो ना शका
मे मिन्न्ते उस को बारी बारी करतां रहतां था
मगर वो मेरे दिल से कयुं सदा हो नां शकां
कभी अहसान कीसी का ले इतना याद रख
बहुत से वाक्ये है मर के अदा हो नां शकां
मिलाया दिल मगर दिल कां मुदा हो ना शका
सभी कहते है उस की आंख मे पयमांने है
मगर मेरां कभी बो मयकदा हो ना शकां
"महोतरमां" गहरी झिल सी है फितरत आप की
मे तुझ मे डूब कर भी बुदबुदा हो ना शकां
-नरेश के.डॉडीया
Labels:
Hindi Gazals

No comments:
Post a Comment