तुम्हारी आंख से जल्वे चुराने है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
| तुम्हारी आंख से जल्वे चुराने है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
तुम्हारी आंख से जल्वे चुराने है
सुना हैं उस में गेबी कारखाने है
हमे कुछ और भी सांसे तो लेने दो
तुम्हारी आह के सैलाब आने है
खुदाने बक्स दी जो शान ओ शौक़त
ये जल्वे शायरी कर के दिखाने है
हमे आदाब करती शायरा हस कें
हमारी शाइरी के सब दिवाने है
परेंशा रात लगती है बिना तेरे
तुम्हारे गम अकेले को उठाने है
अभी मे थक गया हुं सोचकर तुंम को
ये रीश्ते दर्द के छूपे ठीकाने है
बदन की तेरी खुश्बुं को छुंआ तब से
मेरी सांसो मे संदल के तराने है
हमारी मोत पे अफसोस मत करनां
हमारी सांस के पूर्जे सब पूराने है
तुम्हे शामिल किया अलफाज में तब से
महोतरमां ये शायर के जमाने है
- नरेश के. ड़ॉडीया
Labels:
Hindi Gazals

No comments:
Post a Comment