वो भाव खाती है तो खाने दे तु उस की बात मे आना नही Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
वो भाव खाती है तो खाने दे तु उस की बात मे आना नही Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
वो भाव खाती है तो खाने दे तु उस की बात मे आना नही
कितनी भी चाहत हो तुम्हे उनकी मगर तुम उनको दिखाना नही
लहजे मे भी उन के शिकायत हो मगर तुं ध्यान मत देना कभी
वो कितनी भी कोशिश करे उसको मनाने रोज तुम जाना नहीं
ये लडकिया शातिर दिमागी होती है तु एक भोला आदमी
उस के लिए पागल है तुं ऐसी गजल उन के लिए गाना नहीं
वो बारीबारी जिक्र मिलने का करेगी तो तरीके से कहो
मिलना जरूरी है मगर जब वक्त होगा ऐसा रोजाना नही
तेरी गजल की वो दिवानी है उसे ये कह के तुं हैरान कर
लाखो दिवानी है यहां मेरी मगर मैं तेरा दिवाना नहीं
आखिर में वो रोने लगेगी आंसु उस के पोछ के कहेना उसे
मैं सिर्फ तुम को चाहतां हुं बात किसी को कभी कहेना नही
- नरेश के.डॉडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a Comment