मे तेरी याद के किस्से सुनाता हुं Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
मे तेरी याद के किस्से सुनाता हुं Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
मे तेरी याद के किस्से सुनाता हुं
युं लगता है मे लोगो को रूलाता हुं
किसी को चाहने के माइने जानो
पता गुलशन का तेरा धर बताता हुं
यहा जब शाम ढलती नाम से तेरे
मे अपने आप से खुद को छुडाता हुं
मुजे मय से नशा चडता नही जब से
मे तेरे नाम से गझले सजाता हुं
लबो पे है दुवा,दिल मे मुहोबत है
मे तेर नाम से रब को बुलाता हुं
मे नफरत की ये दुनिया से चला आगे
मे तेरे इश्क मे खुद को भूलाता हुं
सुफी के नाम से सब जानते है अब
मे तेरे नाम सजदे-सर जुकाता हुं
तुं आंखो में ठहर गइ है”महोतरमां”
यही वो राझ है अकसर छुपातां हुं
-नरेश के.डॉडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a Comment